सकनोली गांव में नागराजा भगवान की मूर्ति हुई स्थापित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सकनोली ग्रामसभा के अंतर्गत सकनोली गांव में नागराजा भगवान की मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोंचारण और विधि विधान से की गई। पूजा के बाद गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव के उपयोग के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां और टेबल, तारपोलिन, दरी, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर स्क्रीन के साथ और इंडोर खेल का सामान कर्नल सुनिल उनियाल द्वारा उपलब्ध करवाया गया।
नागराज पूजा का आयोजन ग्राम सकनोली विकास समिति ने सम्पूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से किया। सकनोली ग्रामसभा के प्रधान रोशन उप्रेती ने बताया कि पूरे आयोजन के दौरान कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। देवपूजा के बाद गांव में प्रकृति पूजा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ग्राम सकनोली विकास समिति के अध्यक्ष रिटार्यड कर्नल मदन मोहन उनियाल ने बताया कि खेलों से बच्चों का पूर्ण रूप से विकास होता है और भविष्य में इस प्रकार की अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भाई चारा, गांव के प्रति प्रेम, ग्राम एकता और काम करने की लगन का उदाहरण देखने को मिला। पूजा में दिल्ली, नोएडा, जयपुर, देहरादून, कोटद्वार से आये प्रवासियों और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *