कार्यदायी संस्थाएं जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डीएम ने पेयजल योजना का निर्र्माण कार्य, जियो टैग और हर घर जल प्रमाण पत्र लेने का कार्य पूरा नहीं करने वाली पेयजल निगम और जल संस्थान की डिवीजनों का लक्ष्य तय करते जवाबदेयी तय करने के निर्देश अफसरों को दिए। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने गुरुवार की देर शाम को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले डिवीजनों के कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जांच करने के निर्देश दिए। डीएम ने बीरोंखाल में स्वीकृत कांडा तल्ला पेयजल योजना का विवाद सुलझाने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की मदद लेने के निर्देश दिए। बैठक में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके रॉय, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत आदि शामिल रहे।