नाटक से विद्यार्थियों को बताया वनों का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द हंस फाउडेशन व वन विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को कठपुतली नाटक से वनों के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने वनों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
गुरुवार को इंटर कालेज कांडाखाल (लंगूर) में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को वनों में लगने वाली आग के कारणों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य सोमप्रकाश कंडवाल नले कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बिना हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। वन व पर्यावरण को बचाने के लिए समाज का जागरूक होना आवश्यक है। हंस फाउंडेशन के सतीश बहुगुणा ने कहा कि जंगलों में आग लगने से वायु में प्रदूषण, आक्सीजन की कमी, कार्बन डाईआक्साइड की मात्रा बढ़ती है। जिसका सबसे अधिक नुकसान वन्य जीव जंतु के साथ ही मानव को होता है। इस मौके पर मनोज जोशी, नीलम रावत, आशुतोष बेलवाल, आराधना घिल्डियाल, होशियार सिंह, केशव पाल सिंह, प्रमोद पैन्यूली, संदीप नेगी, पंकज कुकरेती, मनोज तोमर आदि मौजूद रहे।