छात्रों को बताया एनएसएस का महत्व
राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल में आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल में आयोजित एनएसएस शिविर में छात्रों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।
विद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम ग्वीन बड़ा की प्रधान कंचन रावत ने किया। प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के महत्व के बारे में बढ़ाया। कहा कि एनएसएस छात्रों को पढ़ाई के साथ समाज सेवा करने की प्रेरणा देता है। एनएसएस से जुड़कर छात्रों को कई नई जानकारियां उपलब्ध होती है। कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, लोक गीत, एनएसएस का लक्ष्य गीत भी प्रस्तुत किया। पीटीए अध्यक्ष कमल उनियाल ने इस तरह के सामाजिक सद्भावना वाले शिविर हर गांव में लगाने की बात कही। कहा कि इससे ग्रामीणों को भी समाज से जुड़ी जानकारियां मिलती है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विनोद भारद्वाज, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुकरेती, मुन्नी देवी, कमल सिंह उनियाल, सरला रावत आदि मौजूद रहे।