छात्रों को बताया गणतंत्र दिवस का महत्व
रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढांक में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल व प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक विष्णु कुमार अग्रवाल, संरक्षक कांता प्रसाद राजपूत, प्रबंधक अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष कुमार एवं प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश चंद्र पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य एवं एडवोकेट रमेश कुमार वर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्तिथि रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने 73 वे गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया व कांता प्रसाद राजपूत द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित किए जाने के महत्व के बारे मे बताकर महान क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।