छात्रों को बताया विज्ञान का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद व समाज सेवा एवं शिक्षा संस्थान की ओर से राजकीय महाविद्यालय सतपुली में चार दिवसीय विज्ञान की सरल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को विज्ञान के चमत्कारों के महत्व के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राकेश इष्टवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संस्था के संरक्षक पीएन गोस्वामी ने कहा कि हमारे जीवन में विज्ञान का एक बहुत बड़ा महत्व है। विज्ञान को सरल तरीके से अपनाकर हम कई कार्यो को बेहतर तरीके से कर सकते हैं। विज्ञान के मूल सिद्धांतों को समझकर इसका उपयोग विकास के लिए किया जाना चाहिए। कहा कि विज्ञान को सरल गतिविधियों से कार्यशाला में ही विकसित किया जा सकता है। कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों को गिल्सरीन से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, प्रकाश और ध्वनि की चाल में अंतर महसूस करना, वजन नापने की मशीन पर चुम्बक रखने पर लगने वाला बल और उसकी लगने वाली दिशा की सहित अनेक विज्ञान से सम्बन्धित तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्था के संरक्षक पीएन गोस्वामी, प्रमोद कुमार, रवि खुगशाल, ग्रीन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश डोबरियाल, राइका के प्रधानाचार्य राम अवध भाष्कर सहित कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।