विद्यार्थियों को बताया तुलसी का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विद्या भारती से संबद्ध हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में आयोजित कार्यक्रम में श्री योग वेदांत समिति दिल्ली के सदस्यों ने छात्रों को तुलसी का महत्व बताया।
समिति के आर एस गुसांई ने कहा कि तुलसी पूजन से स्मरण शक्ति बढ़ती है। तुलसी पर जल चढ़ाने से आयु, विद्या और यश में वृद्धि होती है। तुलसी का सेवन करने से शरीर निरोग रहता है। रविवार, एकादशी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, पूर्णिमा व अमावस्या के दिन तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए। समिति की ओर से सभी छात्रों से अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाने की अपील की गई। अंत में प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने समिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य मौजूद रहे।