विद्यार्थियों को बताया योग का महत्व
नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढांक में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढांक में विद्यार्थियों को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रहने की भी शपथ दिलवाई गई।
मंगलवार को लायंस क्लब डिगनिटी की ओर से विद्यालय में योग शिविरि का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमें स्वस्थ शरीर के लिए अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रति दिन सूर्योदय से पूछ उठकर योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया। कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए म सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बच्चों को अवगत कराया कि तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियों से मानव जीवन को तो नुकसान होता ही है। साथ ही समाज पर भी उसका कुप्रभाव पड़ता है। इस मौके पर हुकम सिंह नेगी, लायंस क्लब के सदस्य रोहित बत्ता, डॉ. एसके खट्टर, राजीव मैनी, पुनीत कंसल, अवधेष चमोली, हुकम सिंह नेगी, रोबिन सिंह, मनीष लूथरा, मोनिका बत्रा, डॉ. साक्षी लूथरा, शौर्य जदली, आदित्य जदली व पारस शर्मा आदि मौजूद रहे।