उत्तराखंड

-पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा तथा सामाजिक संगठनों ने निभायी अहम भूमिका: सुनील अरोड़ा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा’ की और से कोरोना काल में सेवा कार्यो में योगदान करने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व तत्कालीन जिला अधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस., एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ अभय प्रताप सिंह, सीएमओ एसके झा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, तत्कालीन एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र, डीपीएस के प्रिसींपल अनुपम जग्गा, एकम्स निदेशक अर्चना जहेल, रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के स्वामी नित्यशुद्धानंद, स्वामी दयाधिपानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल, ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कल्पना गहलोत सहित पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र एवं रूद्राक्ष की माला भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान किया। सभी के सहयोग से ही कोरोना पर काबू पाया जा सका। एसएसपी सेंथिल अबुदई व पूर्व जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि कोरोना काल में पीड़ितों की सेवा में सभी ने मिलजुलकर प्रशंसनीय योगदान किया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए सभी को कोविड नियमों का पालन करते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सेवा कार्यो में योगदान करने वालों को सम्मानित किए जाने से अन्य लोगों व संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों ने सेवाभाव की मिसाल कायम करते हुए कोरोना कंट्रोल में सहयोग किया। सभी के सहयोग से ही कोरोना की दूसरी लहर में जनहानि को कम किया जा सका। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा का प्रयास था कि सहयोग करने वाले सभी संगठनों को एक मंच से सम्मानित किया जाए। जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी व जिला महामंत्री राम अरोड़ा ने कहा कि समाज सेवा से ही अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है। पुलिस प्रशासन व चिकित्सकों ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में अपना योगदान दिया। जो कि प्रशसंनीय है। महिला विंग की जिला अध्यक्ष कामिनी सड़ाना व नगर अध्यक्ष शालू आहूजा ने कहा कि कोरोना काल में महिलाओं ने घर संभालने के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। मंच संचालन दुर्गेश खन्ना, राकेश अरोड़ा, शालू आहूजा ने किया। इस अवसर पर राज ओबराय, मीनाक्षी छाबड़ा, अनिता शर्मा, पल्लवी सूद, मोनिका चुघ, गीतांजलि बागा, रोहित सहगल, अक्षत कुमार, अक्षय मल्होत्रा, कुंज भसीन, महेंद्र अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, भारत तनेजा, चेतन कोचर, हिमानी मेहता, कंचन तनेजा, प्रीति पांधी, अनिल कुमार कुमार, विमलेश आहूजा, सुरेश कोचर, सुरेश गुलाटी, राजेश, संजीव नैय्यर, भूषण कालरा, संजीव ग्रोवर, जगदीश लाल पाहवा, अविनाश ओहरी, जगदीश विरमानी, विनय सेठी, सतीश छाबड़ा, पंकज छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!