नई टिहरी(। चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत के बालमा के कोटी गांव में मां ज्वालामुखी मंदिर के अधूरे कार्यों को पूरा करने और चैत्र नवरात्र पर अष्टमी आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय सिंह नेगी और जिला पंचायत सदस्य दर्शनी रावत के नेतृत्व में रविवार को मां ज्वालामुखी मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक में दोनों सदस्यों ने मंदिर के अधूरे कार्यों के साथ क्षेत्र के गांवों के विकास कार्यो को पूरा करने का ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि बागी जिला पंचायत वार्ड के अंतर्गत 66 गांव आते हैं। विकास कार्य उनकी प्राथमिकता में है। गांवों के पेयजल स्रोत की मरम्मत के साथ गांव के ऐसे स्थानों पर सौर ऊर्जा लाइट लगाई जाए जहां रात को अधिक अंधेरा रहता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय ने ग्रामीणों से संपर्क मार्गों की साफ-सफाई रखने और अपनी पैत्रिक भूमि को बाहरी लोगों को न बेचने की अपील की। मंदिर समिति सदस्य विनोद नेगी, भगवान सिंह नेगी ने बताया कि बैठक के बाद ग्रामीणों की सहमति से चैत्र नवरात्र पर नव निर्मित मां ज्वालामुखी मंदिर में अष्टमी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर साब सिंह नेगी, पूर्ण सिंह नेगी, मनमोहन नेगी, नत्थी सिंह नेगी, महावीर नेगी, राजवीर नेगी, प्रीतम नेगी,परवीन नेगी, महिपाल नेगी, गोपाल वीर नेगी, जगजीत नेगी, जयेंद्र रावत,शूरवीर सिंह आदि मौजूद थे।