रुद्रपुर(। भालू के हमले से घायल हुआ तिलियापुर निवासी 39 वर्षीय युवक ने चार माह बाद दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे रोती बिलखती पत्नी व छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़ गया। 20 जून को तिलियापुर निवासी जांगीर सिंह पुत्र जीत सिंह डोली रेंज क्षेत्र में मवेशियों को चराने गया था। अचानक भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जांगीर को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाद में उप जिला चिकित्सालय व उसके बाद एसटीएच में भर्ती कराया था। शुक्रवार को जांगीर ने दम तोड़ दिया। जांगीर की पत्नी परमजीत कौर ने रविवार को बताया कि उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी थी। परंतु वन विभाग के तरफ से कोई मुआवजा नहीं दिया गया। जो भी उनके पास पूंजी थी उन्होंने इलाज में लगा दिया। साथ ही गांव एवं रिश्तेदारों से भी चंदा एकत्रित कर इलाज कराया। परंतु अब उनके एवं बच्चों के समक्ष भरण पोषण की समस्या है। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज लालकुआं नवीन पवार ने बताया कि मामला बहुत पुराना है। चिकित्सक के रिपोर्ट पर ही पता चल सकेगा कि भालू के हमले से मृत्यु हुई है या फिर कोई अन्य कारण। अगर घायल के परिजनों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया है तो बजट आने पर परिजनों को सहायता दी जाएगी।