जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट विशेष बल की ओर से आगामी 15 अप्रैल को बल का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय बारातघर के सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वीर नारियों को सम्मानित करने सहित गौरव सैनिकों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी संगठन अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी ने दी।