महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगी संस्था

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत डैफोडिल पब्लिक स्कूल में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज संस्था की ओर से आयोजित मेगा महिला चौपाल में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य जागरूकता व स्वरोजगार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मेगा चौपाल में मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पौड़ी की जिलाध्यक्ष महमूदा मुस्कान ने बताया कि महिलाएं सृष्टि की जनक हैं। जब वह ठान लेती कि अमुक कार्य उन्हें करना है, तो सभी बाधाएं पार करने की क्षमता रखती है।
विद्यालय के सभागार में आयोजित चौपाल का शुभारंभ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु राणा व संस्था के टीम प्रबंधक हरविंदर सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया। टीम प्रबंधक हरविंदर राणा ने बताया कि संस्था पूरे देश में पिछले डेढ़ साल से सक्रिय है और उत्तराखंड के समस्त 13 जिलों में स्थानीय महिलाएं संगठित होकर पूरे मनोबल से महिलाओं के हितों के लिए कार्य कर रही हैं। संस्था की ओर से पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा, अनाथ बच्चों की मदद, मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर व स्वरोजगार के लिए सराहनीय कार्य किया गया है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ ही स्वावलंबी व निर्भीक बनी हैं। जिलाध्यक्ष अंजू धस्माना ने बताया कि पौड़ी जिला इकाई के तहत कई महिलाएं एकजुट होकर स्वरोजगार, जनजागरण अभियान में जुड़कर कार्य करने लगी हैं। बिजनौर जिले की ब्लाक अध्यक्ष निशी शर्मा ने बताया कि आज उनके जिले में संस्था से जुड़ी महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित, टूटते परिवारों को आपसी सहमति से बचाने, कानूनी मददगार, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर व स्वरोजगार में सहयोग कर अपनी संगठनात्मक क्षमता का लोहा मनवा रही है। इस मौके पर भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की जिला सचिव पूनम राणा, प्रवक्ता प्रियंका शाही, जशोदा थापा, शिखा डबराल, विमला नेगी, प्रीति डंडरियाल, सीमा मेघवाल, दीपा रावत, नीरज रावत, हफीजुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *