अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश की हरकी पैड़ी पर हुई पूजा

Spread the love

हरिद्वार)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पीले अक्षत का पूजन कर देश के सभी प्रांतों से आए प्रतिनिधियों के साथ उत्तराखण्ड राज्य को भी अक्षत कलश प्रदान किया गया। इस अक्षत कलश को हरकी पैड़ी पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन अर्चन के लिए लाया गया। हरकी पैड़ी पर आरएसएस के सेवा प्रमुख पवन, सुदर्शन चक्र महाराज पीठाधीश्वर श्री ष्ण पा शक्तिधाम, विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रान्त उपाध्यक्षा संध्या कौशिक, प्रान्त उपाध्यक्ष दीवान सिंह फर्त्याल , प्रान्त उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, प्रान्त मंत्री विहिप डा़ विपिन चंद्र पाण्डेय, प्रान्त सह मंत्री रनदीप पोखरिया ने संयुक्त रूप से अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का विधिवत पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर अजय कुमार ने कहा कि पूजन के पश्चात अक्षत कलश सभी जिलों में जाएंगे, सभी जिलों के सभी प्रखंडों में भी इनके पूजन का कार्यक्रम होगा। पीले अक्षत घर-घर हर हिन्दू परिवार तक पहुंचाए जाएंगे। डा़ विपिन चंद्र पाण्डेय ने कहा कि 22 जनवरी के शुभ दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम में आरएसएस के जगदीप सिंह, बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अनुज वालिया, विहिप के प्रान्त प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल कुसुम देवी, भावना, अमित कुमार, उमाकांत, नवीन तेश्वर, जीवेंद्र तोमर, भूपेंद्र सैनी, वत्सल पराशर, श्रवण चौहान, अमित मुल्तानिया के साथ नगर और ग्रामीण अंचल से पधारे श्रद्घालु आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *