डाकपत्थर के व्यापारियों के हित सुरक्षित रखे जाए
विकासनगर। डाकपत्थर के व्यापारियों और ट्रेड यूनियनों की शुक्रवार को हुई बैठक में ग्लोबल इंफ्रा प्रोजेक्ट में स्थानीय व्यापारियों को भी शामिल करने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। स्थानीय व्यापारियों को आशंका है प्रोजेक्ट शुरू होने से उनके रोजगार पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे। व्यापारियों की बैठक में शामिल इंटक के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि डाकपत्थर क्षेत्र के व्यापारी, सभी ट्रेड यूनियन और स्थानीय बाशिंदे प्रदेश सरकार के नए प्रोजेक्ट का स्वागत करते हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा की जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि साठ के दशक में क्षेत्र में शुरू हुए हाईड्रो प्रोजेक्ट के लिए स्थानीय जनता ने अपनी जमीनें दी थी, जिससे राष्ट्र के विकास में क्षेत्र का योगदान सुनिश्चित हो सके। लेकिन वर्तमान में इस जमीन को सरकार सिडकुल को नीलामी के लिए हस्तांतरित कर रही है। सरकार के इस फैसले से स्थानीय व्यापारियों, दुकान स्वामियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होने की आशंका पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले स्थानीय व्यापारियों और बाशिंदों का पक्ष भी सुना जाना चाहिए, जिससे उनके हित सुरक्षित रखे जा सके। इस दौरान रतन लाल गोदियाल, जगदीश सिंह, अजय गुलाटी, अशोक, अमन, हनी मित्तल, सुमित चौहान, रमाकांत गुप्ता, महमूद खान, कपिल गोयल, धर्मेंद्र, मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।