कल्जीखाल की बीडीसी बैठक में छाया रहा भालू और गुलदार का मुद्दा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की प्रथम बीडीसी रोस्टर के अनुसार गुरूवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत प्रमुख गीता देवी की अनुपस्थिति में ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक में विभागों की बिंदु वार चर्चा हुइ। बैठक में अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भालू और बाघ की सक्रियता का मुद्दा उठाया। हालांकि प्रभागीय उप वन अधिकारी एवं वन क्षेत्र अधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल जनप्रतिनिधियों को गश्त करने और कार्यवाही करने का ही भरोसा देते रहे।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सिरों प्रीति नेगी ने कहा कि क्षेत्र में भालू की सक्रियता अधिक है। जिस कारण ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान के मुद्दे भी छाए रहे। प्रथम बीडीसी बैठक में अधिकांश जनपदीय अधिकारियों के नदारद रहने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित अंथवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तो हमको रोज ही मिलते है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय डबराल ने कल्जीखाल में राउमा विद्यालय में अंग्रेजी अध्यापक का रिक्त पद भरने की मांग की, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान सिरों मीना धस्माना ने बताया कि हम स्वच्छ भारत की बात करते है लेकिन हमारे विद्यालय के बच्चे शौच करने झाड़ियों में जा रहे है। जबकि सिरों गांव पूर्व मुख्यमंत्री का गांव भी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित अथंवाल ने बताया कि मां ज्वाल्पा धाम में संस्कृत विद्यालय जो की गुरुकुल की पद्धति पर संचालित होता है, लेकिन विद्यालय सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल ने सहकारिता विभाग पर अनियमिताओं का आरोप लगाया। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वह अपनी कार्यों में पारदर्शिता लाएं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का सदन में और सदन के बाहर क्षेत्र में भी गंभीरता पूर्वक संज्ञान ले। किसी भी कर्मचारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर जिला उद्यान अधिकारी मनोरंजन भंडारी, अंचल बिष्ट आरडब्ल्यूडी, कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट, सहायक अभियंता लोनिवि फिरोजखान, खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश बलूनी, सहायक खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आश्चर्य कुमार, सहायक पंचायत अधिकारी पंकज कुमार, भागवत सिंह सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *