आम बैठक में छाया रहा पेयजल का मुद्दा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत कर्तिया में आयोजित आम बैठक में पेयजल आपूर्ति का मुद्दा छाया रहा। ग्रामीणों ने कहा कि कर्तिया गांव में पेयजल की किल्लत हमेशा से ही रही है जो वर्तमान में भी बनी हुई है।
पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि केन्द्र सरकार की हर घर जल योजना का वितरण टैंक से न होकर मूल स्रोत से होता तो राहत मिलती। स्रोत से वितरण टैंक तक के पाइपों का क्षतिग्रस्त होना ही पेयजल आपूर्ति में बाधा बना हुआ है। पतब्यगड़ू लगकर छिद्रित हो क्षतिग्रस्त होना ही आपूर्ति में बाध्यता बना हुआ है। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति हेतु नलकूप विभाग से नियमित पेय जलापूर्ति कराने तथा ढौंटियाल तोक में नलकूप बनवाने को लेकर सर्वे की बात कही। ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक कुमाल्डी पैनों-दो का पद रिक्त काफी समय से रिक्त चल रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक गाड़ियों को कुमाल्डी पैनों-दो का प्रभारी बनाया गया है। लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व उपनिरीक्षक गाड़ियों को सप्ताह में दो दिन के लिए नियमित रूप से रथुवाढाब या कुमाल्डी में बैठ कर लोगों की समस्याओं का निवारण करने हेतु एसडीएम लैंसडौन स्मृता परमार से दूरभाष पर वार्ता कर समाधान की अपेक्षा की। बैठक में ग्राम प्रधान शर्मिला देवी, कृपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह, शीशपाल सिंह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयवीर सिंह सैनी ने किया।