रुद्रप्रयाग : बीते चार दिनों से खराब मौसम के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा केदारनाथ यात्रा रोक दी गई थी, किंतु शनिवार को मौसम खुलते ही पांचवें दिन यात्रा को सुचारु कर दिया गया। हालांकि रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण करीब 1200 यात्री ही सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सोनप्रयाग में सुबह से पुलिस मौसम पर निगरानी बनाए हुई थी। मौसम बेहतर रहने पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर पुलिस ने यात्रियों को सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने की अनुमति दी। जबकि गौरीकुंड से भी पैदल मार्ग की स्थिति का आंकलन करने और सभी परिस्थितियां अनुकूल रहने पर यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। सोनप्रयाग से 1200 यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। विशेष रूप से सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच संवेदनशील स्थानों पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों की आवाजाही कराई। सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि मौसम अनुकूल रहने पर यात्रियों को सुरक्षा के बीच गौरीकुंड भेजा गया, जबकि वहां से भी पैदल मार्ग की स्थिति के अनुसार यात्री आगे भेजे गए। गौरीकुंड चौकी प्रभारी सूरज कंडारी ने बताया कि सुबह मौसम ठीक था और पैदल मार्ग भी ठीक है इसलिए करीब 1200 यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ रवाना किया गया। (एजेंसी)