करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारों को मिले फांसी
काशीपुर। क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार दिया है। महासभा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने बैठक में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर आक्रोश जताया। इसके बाद मामले में तहसीलदार शुभांगनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या राजपूत समाज एवं सर्व समाज के लिए अत्यंत दुखद एवं पीड़ा दायक है। भारत सरकार इस हत्या के जिम्मेदार लोगों को अति शीघ्र पकड़कर फांसी की सजा दे। चेताया कि ऐसा न करने पर समस्त राजपूत एवं सर्व समाज देशव्यापी आंदोलन टेड़ने को बाध्य होगा। यहां विधायक आदेश चौहान, राजकुमार सिंह, आदित्य गहलोत, गजेंद्र सिंह, हिमांशु, लेखराज सिंह, मनोज गहलोत, अनिल गहलोत, शैलेंद्र गहलोत आदि रहे। वहीं, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी एसडीएम कार्यालय में कर्मी जाकिर हुसैन को दिए ज्ञापन में हत्यारोपियों को पकड़कर फांसी की सजा देने की मांग की। यहां सनी पधान, राजकुमार सिंह, खड़क सिंह, सुरेंद्र सिंह, संदीप चौहान मौजूद रहे।