केएमओयू बसों की हड़ताल जारी रही
अल्मोड़ा। कोरोना काल में यात्री किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर केएमओयू बसों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। जिस वजह से यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल कोरोना काल में बीते दो मई से यात्री किराया बढ़ोतरी को लेकर केएमओयू बसों का संचालन ठप है। सरकार की ओर से आदेश जारी नही होने के चलते एक माह से भी अधिक समय से बसों के पहिए पूरी तरह जाम है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मजबूरन यात्रियों को अधिक किराया देकर टैक्सी वाहनों से यात्री करनी पड़ रहीं है। अकेले अल्मोड़ा स्टेशन से ही 40 से अधिक सेवाएं बाधित चल रही है। जिससे सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से हर रोज जिला मुख्यालय पहुंचे वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस मालिकों समेत चालक-परिचालकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। जिससे परिवार के भरण पोषण की चितांए सताने लगी है। इधर रोडवेज बसों का संचालन भी पटरी से उतर गया है। सवारी नहीं मिलने से बसों का नियमित संचालन नही हो पा रहा है। मंगलवार को भी केवल तीन मार्गो में ही बसों का संचालन हो सका। जिसमें तीनों बसों का हल्द्वानी के लिए संचालन ठप रहा।