हड़ताल के चलते केएमओयू बसों के पहिए एक माह से जाम
अल्मोड़ा। यात्री किराया बढ़ोतरी के आदेश जारी नही होने के चलते केएमओयू बसों का संचालन एक माह से भी अधिक समय से ठप है। शनिवार को भी बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। जिससे आवागमन में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि कोरोना काल में यात्री किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर बीते 2 मई से केएमओयू बसों के पहिए जाम है। पहाड़ की इस महत्वपूर्ण यातायात सेवा को लेकर शासन प्रशासन उदासीन बने हुए हैं। बसों का संचालन ठप होने से अब बस मालिकों समेत चालक-परिचालकों के सामने इसके आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। यूनियन ने कहा कि 50 फीसदी सवारी पर किराया दोगुना करने के जल्द से जल्द आदेश जारी करने की मांग की है। बसों का संचालन ठप होने से डिपो को हर रोज लाखों रुपये की चपत लग रहीं है। जिसके चलते कर्मचारियों को पांच माह से वेतन तक का भुगतान नहीं हो पाया है।