श्रमिक संगठन ने उठाई संमानित मानदेय की मांग कहा हमसे बेहतर तो मजदूर की दिहाड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संगठन ने पेयजल योजनाओं में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन देने व साप्ताहिक अवकाश देने की मांग को अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन संचालित करने को कहा।
मंगलवार को जिले के जल संस्थान कार्यालय में धरना देते हुए उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संगठन ने कहा कि लंबे समय से वे अपनी समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन के समक्ष गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग की ओर से जिस तरह का मानदेय उन्हें दिया जा रहा है उससे परिवार का भरण पोषण करना संभव नहीं है। कहा कि इससे बेहतर तो बिहार के दिहाड़ी मजदुरी वाले यहाँ पर कमा रहे हैं। जबकि पेयजल विभाग की ओर से दिए जा रहे मानदेय तो बताने लायक भी नहीं। कहा कि सभी श्रमिक विभाग के कार्यों में भली भांति पारंगत हैं। बावजूद इसके उन्हें हाशिये पर रखा जा रहा है। संगठन ने न्यूनतम वेतन देने, साप्ताहिक अवकाश देने, ईपीएफ का भुगतान करने की मांग उठाई। श्रमिकों ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शाखा अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री, सचिव रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, देवी प्रसाद नौटियाल, कुलदीप सिंह, सचिन, राकेश भट्ट आदि शामिल थे।