भूमिहीनों को नहीं मिल पा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

Spread the love

रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के नौसर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक जंगल जोगीठेर में सम्पन्न हुई। इस दौरान ग्रामवासियों ने कहा है कि भूमि का मालिकाना हक नहीं होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे बहुत से भूमिहीन ग्रामीण योजना के लाभ से वंचित हैं। इस दौरान बहुत से लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। ग्राम प्रधान जितेन्द्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामू जोशी ने समक्ष ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिलाने की मांग की। जोशी ने कहा कि जल्द ही भूमिहीन जनता को आवासीय पट्टे दिलवाकर आवास योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। इस दौरान बहुत से लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इसमें महिला मंगल दल अध्यक्ष ममता देवी, पूर्व प्रधान पार्वती राणा, बंटी राणा, महिला मंगल दल पूर्व अध्यक्ष मुल्लो देवी, बलवंत सिंह, रवि सिंह, चरण सिंह, पप्पू राणा, उमेश सिंह, सतपाल सिंह, हरि चंद, काका सिंह, कुलवंत कौर, सुंदरी देवी, मुन्नी देवी, कमलावती देवी, विनय कुमार, अरुण कुमार, संदीप सिंह, बाबूराम, जोगेंद्र प्रसाद, नवीन राणा, राजू राणा, हरप्रीत सिंह, रामदास, आशा देवी, शेफाली देवी, लक्ष्मी देवी, कीर्ति आदि थे। बैठक में मंडल अध्यक्ष शोभनाथ मौर्य, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, एसटी मोर्चा अध्यक्ष विपिन राणा, महामंत्री मुन्ना राणा, राहुल सक्सेना, रोहित वर्मा बैठक में शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *