शारदा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार
रुद्रपुर। ट्रैक्टर-ट्रली से टकराकर हुई सेना के जवान की मौत के मामले में शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जवान का शव जैसे ही भूड़ाकिसनी गांव में पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। जवान का दो दिसंबर को ही विवाह हुआ था। विवाह के बाद जवान दुर्घटना से एक दिन पूर्व अपनी पहली टुट्टी पर घर आया था। जवान का सैनिक सम्मान के साथ बनबसा शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवान नीरज भंडारी (24) पुत्र गोविंद सिंह भंडारी निवासी भूड़ाकिसनी शुक्रवार शाम बुलेट मोटर साइकिल संख्या यूपीके 06बी 9330 की सर्विस कराकर वापस लौट रहे थे। भूड़ महोलिया मंदिर के ट्रैक्टर-ट्रली से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीटे दूसरी बाइक से आ रहे उनके साथी सागर शाही ने लोगों की मदद से उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर लेजाते समय उनकी मौत हो गई। शनिवार को जवान का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जवान के सिर में गंभीर चोट के साथ ही एक पसली टूटना, लीवर और प्लीहा बस्ट होना आया है। जवान का दो दिसंबर 2022 को हल्द्वानी की सोनी से विवाह हुआ था। दुर्घटना से एक दिन पहले ही वह टुट्टी लेकर घर आया था। वे 18 कुमाऊं रेजिमेंट जयपुर में तैनात थे। दोपहर वाद बनबसा शारदा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में 18 कुमाऊं के सूबेदार कैलास सिंह, हवलदार शंकर दत्त, नायक विनोद जोशी, हवलदार दरवान सिंह, नायक मनोहर सिंह हवलदार श्याम सिंह, सूबेदार गोविंद बल्लभ भट्टा, स्टेशन हेडक्वाटर बनबसा से राकेश सिंह, नायब सूबेदार सुनील कुमार रहे।