विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण
चम्पावत। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुआवजे की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कई बाढ़ प्रभावित काश्तकारों को मौके पर सहायता राशि प्रदान की। विधायक गहतोड़ी ने छीनीगोठ, मनिहारगोठ, बिचई, तल्लीछीनी और बनबसा के पचपकरिया समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया। वहां जलभराव की समस्या देख उन्होंने मौके से अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद उन्होंने महत्वपूर्ण आमबाग-छीनीगोठ सड़क का जायजा लिया। यहां ग्रामीणों से बातचीत के बाद उन्होंने सड़क की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार से चर्चा की। बताया कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यहां मंडल महामंत्री मुकेश जोशी, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, पंकज चंद आर्य समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।