विधायक ने किया टिहरी झील तैरकर पार करने वाले पिता-पुत्रों को सम्मानित
नई टिहरी। टिहरी झील को बिना लाइफ जैकेट की सुरक्षा के तैरकर पार करने वाले प्रतापनगर के मोटणा गांव निवासी पिता-पुत्रों को क्षेत्रीय विधायक ने सम्मानित किया है। विधायक ने मुख्यमंत्री की ओर से भी पिता-पुत्र को सम्मानित किए जाने की बात कही।
बीते दिनों प्रतापनगर के मोटणा गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत व उनके दोनों पुत्राषभ व पारस ने टिहरी झील में 13 किमी की दूरी बिना लाइफ जैकेट तैरकर पार करने का इतिहास रचा था। प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार ने पिता-पुत्रों कों इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करते हुए सीएम की ओर से भी उन्हें सम्मानित कराए जाने की बात कही। विधायक पंवार ने कहा कि कहा कि इस तरह के साहसिक कार्य से जहां युवाओं को सीख मिलती है, वहीं टिहरी की विशाल झील में तैराकी करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार टिहरी बांध की विशाल झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। साथ ही कई साहसिक प्रतियोगिता भी सरकार आयोजित करवा रही है। जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास किया गया है, जिसके तहत डोबरा-चांठी पुल से लेकर कई पर्यटक गतिविधियों को संचालित कर लोगों को रोजगार देने का कार्य किया गया है। मौके पर लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र सिंह, किशन सिंह रांगड, सुंदर सिंह रावत, पप्पू चौहान आदि मौजूद रहे।