स्कूलों में स्वच्छता व स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाया जाएगा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली में राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को एलबेंडाजॉल का वितरण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 100 प्रतिशत बच्चों को एलबेंडाजॉल की दवाई नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। 17 तारीख तक सभी बच्चों को यह दवाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में एक चैप्टर स्वच्छता व स्वास्थ्य का भी पढ़ाया जाएगा। मौके पर पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।