दो महीने से नहीं की पालिका ने टैक्स की वसूली
रुद्रप्रयाग। कोरोना संकट के चलते नगर पालिका नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले टैक्स की वसूली नहीं कर सकी है। मई और जून से पालिका ने कोई भी टैक्स नहीं वसूले हैं किंतु अब पालिका जुलाई प्रथम सप्ताह से लम्बित टैक्स वसूली करेगी। बीते दो महीनों से कोरोना के चलते पालिका द्वारा टैक्स वूसली नहीं की गई है। जिससे पालिका की आय में भी कमी हुई। हालांकि पालिका ने इस बीच किसी भी व्यक्ति को कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली। सभाषदों की तरफ से भी कोरोना के चलते वसूली न करने के लिए लोगों का पक्ष रखा गया। पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने बताया कि जनता के मुश्किल क्षण को देखते हुए पालिका ने वसूली नहीं की हालांकि इससे पालिका की आय में भी कमी आई। इधर, पालिका की ईओ सीमा रावत ने बताया कि जुलाई प्रथम सप्ताह से पालिका विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले टैक्स की वसूली करेगी।