काशीपुर(। शरद पूर्णिमा के दिन शांतिकुंज हरिद्वार की बाजपुर रोड रामपुरम स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधिवत रूप से संपन्न हुआ। सोमवार को हुए कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने पुंसवन संस्कार, दीक्षा संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार आदि कई संस्कार विधिवत रूप से संपन्न कराए। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की।मेयर दीपक बाली और गायत्री परिवार ने आपसी सहयोग से समाज को नैतिक विकास के मार्ग पर उन्मुख करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्ति पीठ के संयोजक दिनेश शर्मा, अध्यक्ष हरेंद्र खाती, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, भीम सिंह, अमरनाथ मिश्रा, अरुण कुमार शर्मा, अशोक छाबड़ा, वेद प्रकाश कश्यप, अजीत कुमार सिंह, हरिओम भटनागर, आनंद कुमार, मीनाक्षी शर्मा, नीरजा चौधरी, पूनम खाती, पुष्पा ठाकुर, अंजू नेगी, विशाल अरोरा, धनंजय, आत्माराम मिश्रा, ओम शंकर ठाकुर, विशाल अरोरा आदि मौजूद रहे।