नई पेंशन योजना से कार्मियों का जीवन अंधकारमय
कार्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया नई पेंशन योजना का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर पौड़ी के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से नई पेंशन योजना का विरोध किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि एक अक्तूबर 2005 को उत्तराखंड में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन सिस्टम लागू किया गया। इस योजना से कार्मिकों का जीवन अंधकारमय हो गया है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला सचिव भवान सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चे के लगातार संघर्ष के चलते छत्तीसगढ़, राजस्थान झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है, प्रदेश में में भी सभी कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्षरत हैं हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाल करेगी। इसके लिए सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज किया गया है। कहा कि जल्द ही पुरानी पेंशन योजना शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा सरकार को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए जिससे कि कार्मिक अपने भविष्य के प्रति आश्वस्त रहे और पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। कहा कि नई पेंशन योजना एक धोखा है इसे शीघ्र बंद किया जाना चाहिए।