पांखू-चौसला सड़क में घटिया निर्माण से स्थानीय लोग नाराज
पिथौरागढ़। पांखू-चौसला, नौलड़ा मोटर मार्ग में हो रहे घटिया निर्माण से स्थानीय लोग खफा हैं। 28 किमी की यह सड़क 2016 में बननी शुरु हो गई थी। मगर अब तक सड़क में पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जबकि बरसाती नाले को रोक पुल निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़क के नीचे की तरफ बसे घर व खेतों पर आपदा का खतरा मंडराने लगा है। पांखू-चौसला सड़क निर्माण को छह साल होने को है। फेज-1 के कार्य के लिए 26 करोड़ व फेज-2 कार्य के लिए 22 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। जिसमें पीएमजीएसवाई की ओर से चार पुलिया बनाने के लिए 85 लाख, 65लाख, 60 लाख और 60 लाख का बजट पास हुआ। मगर छह साल बीतने के बाद भी सड़क में एक भी पुल निर्माण नहीं हुआ है। जबकि सड़क में अब तक महज दीवार और कलमठ का ही निर्माण हुआ है। ये भी सड़क बनने से पूर्व ही टूटने लगे हैं। अब विभाग ने बरसाती नाले को बंद पुल निर्माण शुरु किया है। जिससे नीचे बसे गांव पर आपदा का खतरा मंडराने लगा है। देवीग्राम चौसला प्रधान ममता देवी, त्रिलोक सिंह, गोविंद सिंह, देवेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि ने कहा कि विभाग लापरवाही होने के बाद भी अंजान बना रहा तो, ग्रामीण एकजुट होकर अनशन के लिए बाध्य होंगे।