महोत्सव में बिखरा गजेंद्र व मंगलेश की आवाज का जादू
सतपुली में धूमधाम से मनाया गया पंचायत महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली : सतपुली में आयोजित पंचायत महोत्सव में शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक गायक गजेंद्र राणा व मंगलेश डंगवाल की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विशिष्ट तिथि नरेंद्र सिंह कुट्टी, सीमा सजवान रहे। महोत्सव में मंगलेश डंगवाल ने जागरों की प्रस्तुति दी तो वहीं, लोक गायक गजेंद्र राणा ने अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूर्व प्रधान व महोत्सव समिति अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद डंगवाल और आयोजन साथियों के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महोत्सव की प्रशंसा की। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कलाकारों को एक बेहतर मंच मिलता है। उन्होंने युवाओं से भी अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि हमारी संस्कृति व सभ्यता ही हमारी असली पहचान है। इस मौके पर जगदम्बा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, इंदु जुयाल, चंद्रकला आर्य, नरेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष सतपुली, पुष्पेन्द्र राणा, लोकेश वर्मा, सुचि राणा, रोहन नेगी, मीना लिंगवाल, गंगा खंतवाल, अमित रावत, पार्थ जुयाल आदि मौजूद रहे। संचालन नरेश सुन्द्रियाल द्वारा किया गया।