महाराज ने पीएम को भेंट की मुकेश नौटियाल की कालड़ी से केदार
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून में रुद्रप्रयाग निवासी साहित्यकारध्लेखक मुकेश नौटियाल द्वारा लिखी कालड़ी से केदार पुस्तक पीएम को भेंट की। यह रुद्रप्रयाग के लिए गौरव की बात है कि एक छोटे से शहर के युवा द्वारा साहित्य सर्जन के क्षेत्र में इस तरह का उत्ष्ट प्रदर्शन किया गया। पुस्तक में आदि गुरु शंकराचार्य के महत्व से लेकर उनकी यात्रा वृतांत और धार्मिक योगदान को प्रदर्शित किया गया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एक शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुकेश नौटियाल द्वारा लिखी गई पुस्तक कालड़ी से केदार भेंट करते हुए खुशी जताई। उत्तराखंड के हिमालयी अंचल से भारत के सामुद्रिक इलाके के तेरह सौ साल पुराने सांस्तिक संबंधों को आधुनिक संदर्भ में रेखांकित करते हुए इस यात्रा-वृतांत के लेखक मुकेश नौटियाल ने किताब को लिखते हुए दक्षिण भारत की दो सघन यात्राएं की।
आद्गिुरु शंकराचार्य को उन्होंने एक महान सांस्तिक दूत बताते हुए लिखा है कि विविधताओं से भरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का पहला परिणाममूलक कार्य आद्गिुरु ने ही किया है। प्रधानमंत्री द्वारा केदारपुरी में आद्गिुरु की प्रतिमा की पुनर्स्थापना को उन्होंने सांस्तिक संबंधों की पुनर्स्थापना बताया।