रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल तीन योजनाओं का शासनादेश जारी हो गया है। खुशी व्यक्त करते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल योजनाओं की मुख्यमंत्री पुष्कर पुष्कर सिंह धामी की ओर से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति का शासनादेश जारी किया गया है, जिसमें विकासखंड जखोली में जैली-तैला-महरगांव मोटर मार्ग के अवशेष मोटर मार्ग के डामरीकारण की स्वीकृति मिली है। विकासखंड अगस्त्यमुनि के बच्छणस्यूं क्षेत्र में अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विकासखंड जखोली में पूर्वी बांगर क्षेत्र में पशु चिकित्सा सेवा केंद्र निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जल्द ही सभी स्वीकृत योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ होंगे। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। (एजेंसी)