नर्सिंग बेरोजगारों का सीएम आवास कूच रोका, हिरासत में लिए गए

Spread the love

देहरादून()। वर्षवार की भर्ती की मांग पर सीएम आवास कूच कर रहे नर्सिंग बेरोजगारों को पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नरेबाजी की। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया गया। उनकी स्वास्थ्य महानिदेशालय में अफसरों से वार्ता कराई गई। अफसरों के सकारात्मक रवैये के बाद सामूहिक मुंडन कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया। सोमवार को नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच करने निकले नर्सिंग बेरोजगारों को पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। रोके जाने पर गुस्साए बेरोजगारों ने धरना दिया। उन्हें हिरासत में लेकर एकता विहार छोड़ दिया गया। प्रतिनिधिमंडल को स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता के लिए ले जाया गया। उच्च अधिकारियों के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद बेरोजगारों ने अपना प्रस्तावित सामूहिक मुंडन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। वार्ता के बाद मंच ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस और लिखित आश्वासन नहीं मिला, तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा और सामूहिक मुंडन किया जाएगा। इस दौरान विकास पुंडीर, अनिल रमोला, राजेंद्र कुकरेती, मधु उनियाल, सरिता जोशी, किरण आर्या, कविता और शिरा बांधनी आदि मौजूद रहे। — दस्तावेजों के साथ बुलाया, मांगों को बताया जायज निदेशालय में उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नर्सिंग भर्ती और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगें जायज हैं। शासन-प्रशासन जल्द ही भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करेगा। साथ ही जूनियर अभ्यर्थियों के भविष्य को सुरक्षित रखने का भी भरोसा दिलाया गया। अधिकारियों ने प्रक्रिया को गति देने के लिए मंच के प्रतिनिधियों को प्रमुख बिंदुओं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ विभागीय कार्यालय में आने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *