शहीद सैन्य सम्मान यात्रा आज होगी शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। सैन्य बाहुल्य चमोली में सैनिक सम्मान यात्रा की भव्य तैयारियां हो गई हैं। सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ से आज सोमवार को शहीद सैन्य सम्मान यात्रा का शुभारंभ होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। शहीद सम्मान यात्रा के लिए देवाल ब्लाक के सवाड़ गांव में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर (से.निवृ.) हेमंत कुमार ने बताया कि वीर शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार देहरादून में सैन्य धाम बनाने जा रही है। इस सैन्य धाम का शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर सम्मान के साथ देहरादून लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में ब्लाक वाइज शहीद सैन्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 15 नवंबर को देवाल और थराली ब्लाक का सम्मान कार्यक्रम शहीद स्मारक सवाड़ में आयोजित हो रहा है। गैरसैंण में 20 नवंबर को ब्लाक सभागार गैरसैंण सम्मान समारोह होगा। नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग ब्लाक के लिए 22 नवंबर को ब्लाक सभागार कर्णप्रयाग तथा घाट, पोखरी, जोशीमठ व दशोली ब्लाक के लिए 03 दिसंबर को जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी शहीदों के परिवारों को जनपद एवं ब्लाक स्तर पर ताम्रपत्र भेंट कर सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
पिंकी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने को दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। मानमती गांव की पिंकी के हत्यारोपी को एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मानमती के ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ते जा रहा है। नामदर्ज हत्यारोपी को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव के पंचायत भवन प्रांगण के बाहर धरना दे कर विरोध दर्ज किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी दो सूत्री मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर नरेश कुमार, तुलसी देवी, खिलाफ राम, पार्वती देवी, गोपाल राम, नंदन राम, हरचंद्र राम, भवान राम हयात राम ने धरना दिया।