रुद्रपुर, राजमिस्त्री कमलेश की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बीते गुरुवार को कमलेश निवासी ग्राम उमरोली थाना बहेटा गोकुल हरदोई का शव घर के पीछे अमरूद के बाग में मिला था। कमलेश अपनी पत्नी बच्चों के साथ अपनी ससुराल धाधा फार्म में रहता था। बीते बुधवार की रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कमलेश की गला घोंटकर हत्या की गई थी। कमलेश की पत्नी पिंकी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर उसका शव अमरूद के बाग में फेंक दिया। पिंकी ने पुलिस से घटना का खुलासा कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।