जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाडामंडी गेंद मेले से पूर्व युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत दूसरे दिन का पहला मैच राजवाट के नाम रहा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मुकाबला जमेली व राजवाट के बीच खेला गया। राजवाट ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जमेली की टीम के लिए सबसे अधिक बीस रन जितेंद्र ने बनाएं। राजवाट की ओर से मनीष ने चार विकेट लिए। धुंआदार बल्लेबाजी करते हुए राजवाट की टीम ने मैच अपने नाम किया। राजवाट की टीम के सुमित ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। दूसरा मैच जीआईसी मटियाली व भलगांव के बीच खेला गया। जिसमे मटियाली की टीम विजयी रही। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, किशन चौधरी, भारत सिंह, नरेश देवरानी, प्रमोद चौहान, जगदीश रावत आदि मौजूद रहे।