फिर गरमाने लगा है एनसीसी अकादमी निर्माण का मामला
नई टिहरी। देवप्रयाग ब्लक के श्रीकोट माल्डा में प्रदेश की एनसीसी अकादमी स्थापित किये जाने का मामला फिर से गरमाने के आसार हैं। वर्ष 2016 में केंद्र सरकार ने एनसीसी अकादमी देवप्रयाग ब्लक में बनाये जाने का फैसला किया था। जिसके तहत तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने इसका शिलान्यास भी किया था। मगर त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में इसको पौड़ी के निकट शिफ्ट किये जाने का फैसला लिया गया। जिसका देवप्रयाग क्षेत्र में काफी विरोध हुआ व ब्लक मुख्यालय हिंडोलाखाल में लगातार धरना भी चला। पूर्व काबिना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एनसीसी अकादमी स्थापना किये जाने का महत्वपूर्ण फैसला किया था। मगर भाजपा सरकार ने टिहरी व पौड़ी जिले का विवाद पैदा कर एनसीसी अकादमी निर्माण को ही अधर में लटका दिया। यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी अकादमी टिहरी जिले के देवप्रयाग में ही स्थापित किये जाने का निर्णय सुनाया था। कांग्रेस की साख से जुड़े इस मुद्दे को लेकर पार्टी ने फिर से जन आंदोलन की चेतावनी दी है।