महापौर ने दिए सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।
महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, ऐसी विकट पस्थितियों में नगर निगम के प्रत्येक वार्डो में पार्षदों के सहयोग से छिड़काव करवाया जाय। जिस वार्ड से भी कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना मिल रही है, उस इलाके को प्राथमिकता के आधार पर सेनेटाईज कराये। महापौर ने कहा कि जिस वार्ड में सेनेटाईजेशन करवाया जा रहा है, उस क्षेत्र की सूचना उन्हें भी उपलब्ध करवायी जाय। ताकि धरातल पर होने वाले कार्यों का पता चल सके। महापौर ने कहा कि अब गर्मियां भी बढ़ रही है। जिससे अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने नालियों की सफाई करने, कूडे़ का नियमित निस्तारण करने के निर्देश दिये। महापौर ने नगर वासियों से कोरोना गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है।