शिक्षा विभाग, निजी स्कूल व आंदोलनकारियों के बीच बैठक रही बेनतीजा
पिथौरागढ़। प्रशासन, शिक्षा विभाग व निजी स्कूल एशोसिएशन के बीच रि-एडमिशन शुल्क, मेंटिनेस शुल्क वापस करने सहित अन्य मुद्दों पर बैठक बेनतीजा रही। इसमें निजी स्कूलों ने एनसीईआरटी के अलावा
सप्लीमेंट किताबें व मेंटिनेंस शुल्क वापस करने को लेकर बैठक के बाद निर्णय लेने की बात कही। बुधवार को एडीएम कार्यालय में निजी स्कूल प्रबंधन,जाग उठा पहाड,व्यापार संघ, बार संघ व शिक्षा विभाग के
अधिकारियों की बीच बैठक हुई। इसमें जाग उठा पहाड़ के गोपू महर ने कहा कि नगर में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सदर रामलीला मैदान या किसी अन्य जगह पर प्रत्येक विद्यालय
के अभिभावकों की खुली आम बैठक बुलाई जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग से निजी स्कूलों के शुल्क का निर्धारण व फीस वापसी के निर्णय को सार्वजनिक रूप से अभिभावकों को बताने को कहा। बार संघ उपाध्यक्ष
एडवोकेट अनिल रौतेला ने कहा कि दो मंजिला मकानों में किस तरीके से सीबीएसई ने मान्यता दी,फायर सेफ्टी, खेल मैदान सहित अन्य मुद्दों पर आरटीआई से जानकारी मांगी गई है। अगर निजी स्कूल मैंटिनेस
सहित अन्य शुल्क वापस नहीं करते हैं तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, एडवाकेट आलोक चौधरी, गोलू पाठक,करुणेश अधिकारी,विनीत पाठक, भूपेश जोशी
सहित अन्य लोग शामिल रहे।
बैठक के बाद निजी स्कूल लेंगे निर्णय
रि-एडमिशन शुल्क, मेंटिनेंस सहित अन्य मुद्दों पर निजी स्कूल एसोसिएशन बैठक कर निर्णय लेगा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव नवीन कोठारी ने कहा कि मेंटिनेंस शुल्क,रि-एडमिशन सहित अन्य मुद्दों को
लेकर सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों,प्रधानाचार्यों की बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान रुद्राक्ष जोशी, दिनेश जोशी सहित अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
अभिभावकों पर फार्म में हस्ताक्षर करने का दबाव
नगर के प्राइवेट स्कूल एनसीईआरटी के अलावा सप्लीमेंट किताबें विद्यालय में मंगाने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। बैठक में बताया कि स्कूल प्रबंधन ने कमीशन के चलते पहले सप्लीमेंट किताबें मंगाई
और अब वह किताबें वापस न करवाकर अभिभावकों पर किताबों के लिए सहमति बनाने का दबाव बना रहे हैं। शिक्षा विभाग के डर से कुछ विद्यालयों में सप्लीमेंट किताबें लाने पर क्लास टीचर के पास जमा करने
की बात की जा रही है।
शिक्षा विभाग, निजी स्कूल व गांधी चौक में आंदोलन कर रहे लोगों के मध्य वार्ता के लिए बैठक बुलाई गई थी। अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी फिर आगे की कार्रवाई की
जाएगी। -फिंचा राम चौहान,एडीएम पिथौरागढ़।