पेंशनरों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
पिथौरागढ़। पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा गोल्डन कार्ड के लिए पेंशनरों व सेवारत कर्मचारियों से एक समान अंशदान लिया जा रहा है, जो गलत है। कहा पेंशनरों को वेतन की आधी पेंशन मिलती है। इसलिए गोल्डन कार्ड के अंशदान को भी उनके लिए आधा किया जाना चाहिए। बुधवार को गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दास्पा के नेतृत्व में पेंशनरों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनरों को वेतन की आधी पेंशन मिलती है। साथ ही पारिवारिक पेंशनरों को 30 प्रतिशत पेंशन मिलती है। बावजूद इसके पेंशनरों से गोल्डन कार्ड के लिए सेवारत कर्मचारियों के बराबर अंशदान लिया जा रहा है जो गलत है, जिसे आधा किया जाना चाहिए। इसके अलावा ओपीडी दावों की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था को समाप्त कर कैशलैस सुविधा देनी चाहिए, ताकि पेंशनरों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। कहा मुनस्यारी के पेंशनरों के आज तक गोल्डन कार्ड नहीं बन सके, जिससे उन्हें चिकित्सकीय सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने सीएम से इन समस्याओं पर गौर कर उचित कार्रवाई की मांग की है।