चढ़ने लगा पारा, गर्म कपड़े होने लगे पैक
-कोटद्वार में होने लगा है गर्मी का अहसास, आने वाले दिनों और परेशान कर सकती है गर्मी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में दिन-प्रतिदिन पारा चढ़ने लगा है। जिससे धीरे-धीरे गर्मी का अहसास भी हो रहा है। दोपहर के समय उमस साफ महसूस की जा सकती है। जिससे लोग अब गर्म कपड़ों को सर्दियों के लिए पैक करने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और चढ़ सकता है, जिससे गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
मार्च महीना शुरू होते ही धीरे-धीरे गर्मी का अहसास भी होने लगा है। दिन के समय तो चिलचिलाती धूप लोगों को खूब परेशान कर रही है। हालांकि, अभी सुबह व शाम के समय थोड़ी बहुत ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जल्द ही सुबह व शाम के समय भी गर्मी का अहसास होने लगेगा। उधर, लोगों ने बढ़ते पारे को देखते हुए गर्म कपड़ों को बाय-बाय कहना शुरू कर दिया है। दिन के समय मुश्किल से कोई जैकेट या स्वेटर में दिख जाए। हालांकि, मौसम का यह मिजाज होली का पर्व मनाने को लेकर अनुकूल माना जा रहा है। यदि पारा इसी तरह चढ़ता रहा तो कुछ दिन बाद आने वाली होली पर कोई भी पानी डालने से परहेज नहीं करेगा। शनिवार को कोटद्वार में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।