जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान बाजार में भी रैली निकाली गई। विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा राखी नेगी ने जहां एक ओर बोर्ड की योग्यता सूची में आठवां स्थान हासिल किया, वहीं तीन अन्य छात्र-छात्राओं ने सम्मान सहित इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सभी मेधावी छात्रों का विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत व शिक्षक डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग गणित की छात्रा राखी नेगी ने जहां 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर बोर्ड की प्रवीणता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र सुमित चंद्र, हर्षित कौशिक, वाणिज्य वर्ग की छात्रा मानवी लखेड़ा तथा कला वर्ग के छात्र विनीत कुमार ने अपनी कक्षा में उच्च स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। बताया कि बीते सत्र में विद्यालय ने पढ़ाई के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।