जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय महाविद्यालय सतपुली के छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान जन जागरूकता रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक किया। प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से नगर वासियों को शैक्षिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया। वहीं महाविद्यालय में पूर्व छात्र परिषद संयोजक डॉ. अवधेश कुमार उपाध्याय द्वारा पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें पायस उपाध्याय को अध्यक्ष, जगत सिंह गुसाई को उपाध्यक्ष व रोहन नेगी को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।