रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
देहरादून। स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने पर मनाए जा रहे स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत शहर में रैली निकाली गई। भारी बारिश के बावजूद युवाओं ने बढ़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिया और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नगर निगम की ओर से आयोजित रैली का शुभारंभ निगम परिसर से हुआ हुआ। यहां मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के कैप्टन राजेश रावत के नेतृत्व में रैली में बुद्घा चौक, लैंसडाउन चौक, कनक चौक, गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक होते हुए पुना नगर निगम परिसर में संपन्न हुई। मेयर गामा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है, इस जागरूकता को हमें और बढ़ाना है। खुद के साथ ही सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग करना है। प्रत्येक नागरिक को इसका संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर रैली के नोडल अधिकारी एसपी जोशी, पार्षद्गण रमेश बडोला, दिनेश सती, राजेश परमार, राकेश पंडित, नवीन सदाना, अपर सहायक नगर आयुक्त जगदीश लाल, रविंद्र दयाल, अंकिता जोशी, विजय प्रताप चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, पशु चिकित्सा अधिकारी ड़ दिनेश तिवारी, निगम के सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथान, विश्वनाथ चौहान, राजेश पंवार, भूपेंद्र पंवार, राजवीर चौहान, राजेश बहुगुणा, विनोद डोभाल, मनीष दरियाल, प्रशासनिक अधिकारी पवन थापा, शिवम ओबरय, पूरन सिंह बिष्ट, इंदु, शिवानी, मोनिका, सोनाली, साक्षी, रंजीता, आयुष, सौरभ भंडारी, अमित काला, जसवंत सिंह पंवार, नंदा बल्लभ, अनुज धीमान समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवा शामिल रहे।