प्रभारी मंत्री बोले पौड़ी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी नगर एवं पौड़ी ग्रामीण मंडल भाजपा द्वारा जिला पंचायत हाल में राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को कई लाभ मिल रहे है।
कार्यक्रम में परिवहन एवं प्रभारी मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल ने बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चारधाम रोड रेल मार्ग, भारत माला कार्यक्रम के साथ ही केदारनाथ, बदरीनाथ में भव्य निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से उत्तराखंड को संवारने का काम किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य स्थापना करवाने में जिस शहर ने पहली भूमिका निभाई है वह पौड़ी नगर से शुरू हुई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर कार्यकर्ता का सम्मान होगा। मैं पौड़ी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। विकास कार्यों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाली, जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष क्रान्ति किशोर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह राणा, सुरेन्द्र जुगराण, मधु खुगसाल, सुबोध नौटियाल, परमानन्द चतुर्वेदी, कमल किशोर, शशी रतूड़ी, कमल रावत, राजकुमार रावत, सुभाष, बृजमोहन नौटियाल, शैलेंद्र नौटियाल, कमलेश पंवार, सावित्री देवी, सरिता लिगंवाल, अशोक डुकलान, मनोज नैथानी आदि शामिल रहे। संचालन जिला मंत्री एवं राज्य स्थापना दिवस के जिला संयोजक दिगंबर सिंह नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *