मंत्री ने लगाया झाड़ू, स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई
देहरादून। काबीना मंत्री गणेश जोशी गांधी जयंती से एक दिन पहले दून में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री जोशी ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही कार्यक्रमों में शामिल लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को स्वच्छता अभियान में राजेंद्र नगर और बिंदाल पुल स्वच्छ भारत अभियान की 09वीं वर्षगांठ पर भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पौधरोपण भी किया। इसके बाद मंत्री गणेश जोशी ने गढीर्केट में छावनी परिषद की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगों को डस्टबिन भी वितरित किए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में आज देशभर के साथ ही प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है, देश लगातार नई ऊंचाइयों को टू रहा है। मंत्री ने कहा पीएम को समाज के हर वर्ग की चिंता की है। उन्होंने कहा पहले पर्यावरण मित्रों को सफाई कर्मी कहा जाता था। उन्हें पर्यावरण मित्र जैसे सम्मान जनक नाम पीएम मोदी ने दिया है। इस मौके पर भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग कार्यालय अध्यक्ष ड़ एसके सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर मनीष कंडवाल, वैज्ञानिक ड बृजेश कुमार, पुनीत कुमार, छावनी परिषद से ब्रिगेडियर अर्निबान दत्ता, र्केट बोर्ड सीईओ अभिनव सिंह, पार्षद नंदनी शर्मा, प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया आदि मौजूद रहे।