नाबालिग ने की थी बकासुर के घर पर फायरिंग
रुड़की। तीन दिन पहले बकासुर ने एक नाबालिग को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया था। जिससे नाराज नाबालिग ने बदला लेने के लिए बकासुर के घर रात को फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। गंग नहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को पकड़ते हुए उसके पास से तमंचा बरामद किया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तीन दिन पहले क्षेत्र के शेखपुरी मोहल्ला निवासी बकासुर के घर पर मंगलवार की रात को एक बाइक सवार युवक ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग करने के बाद अज्ञात वहां से फरार हो गया था। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली थी। पुलिस को फुटेज में एक बाइक सवार फायरिंग करते हुए दिखा। जिसके बाद पुलिस ने उसे चिह्नित किया। पुलिस ने बुधवार की देर रात को शास्त्रीनगर इलाके से नाबालिग को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने बताया कि नाबलिग मूलरूप से अमरपुर थाना झबरेड़ा तथा हाल निवासी शास्त्रीनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की का रहने वाला है। उसके पिता डेयरी चलाते हैं। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले किसी बात को लेकर बकासुर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ से उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने बकासुर के घर फायरिंग की थी।