नाबालिग को परिजनों के सुर्पद किया
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले से करीब चार दिन पहले गायब हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने शनिवार को ऋषिकेश-देहरादून रोड से सकुशल बरामद किया है। कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि इस मामले में नाबालिग के परिजनों द्वारा 29 सितंबर को तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर केस पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि तहरीर में कहा गया था कि नाबालिग तीन-चार दिनों से घर से बिना बताए कहीं चले गई है। कहा किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है। (एजेंसी)